संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) शहर के नारकीय हालात से काफी नाराज हैं। सड़कों पर जमा कचरे का निष्पादन नहीं होने और नालियों की उड़ाही में उदासीनता बरते जाने पर निगम के अधिकारियों को मंत्री ने कड़ी चेतावनी दी है। मंत्री ने व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए चार दिनों का अल्टीमेटम दिया है।
उसके बाद शहर जलजमाव एवं कचरे से मुक्त नहीं हुआ तो निगम के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि मानसून में निकासी बाधित होने से शहर में जलजमाव हुआ तो इसके लिए निगम के अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने जलजमाव से निजात के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है। ऐसे में निगम द्वारा उचित कदम नहीं उठाए गए तो दोषी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
555 total views, 1 views today