भारत एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित माथेरान वैली इंग्लिश स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धुम-धाम से मनाया गया। इस आयोजन में यहां के छात्रों ने जम कर अपना जौहर दिखाया। नेरल के स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन के अलावा बड़ी संख्या में छात्र व उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
इस आयोजन की शुरूआत सोसायटी के अध्यक्ष गोप कुमार नायर ने दीप प्रज्जलित कर किया। इस अवसर पर बी शीला नायर, कार्तिका नायर, राम चंद्रन नायर, राजदेव यादव, विवेक पिल्लई, रामकृष्णन के अलावा स्थानीय जिला पंचायत सदस्य एकनाथ धुले, बाबू राव माली आदि मान्यवर उपस्थित थे।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन के रामचंद्रन नायर ने बताया की माथेरान वैली इंग्लिश स्कूल 30 हजार वर्ग मीटर में फैला हुआ है। स्कूल परिसर में खेल का मैदान और हास्टल के अलावा ढेर सारी सुविधाएं हैं। इसके अलावा स्कूल परिसर में फलदार वृक्षों के अलावा विभिन्न प्रकार के पौधे भी लगाए गये हैं, जो कि मनमोहक होने के साथ-साथ लोगों को अनायास ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
उन्होंने बताया इस स्कूल में सिलाई प्रोजेक्ट भी लगाया गया है, जहां पर बडे पैमाने पर छात्रों का यूनिफार्म तैयार किया जाता है। गौरतलब है कि जुनियर केजी से दसवीं तक चलने वाले इस स्कूल की स्थापना सोसायटी द्वारा वर्ष 2006 में की थी। उन दिनों यहां छात्रों की संख्या महज पचास थी जो अब बढ़ कर करीब पांच सौ हो गई है। इस स्कूल की और भी शाखाएं मुंबई में हैं।
माथेरान वैली इंग्लिश स्कूल के वार्षिकोत्सव में यहां के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का कुशल परिचय देते हुए स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ अपने अभिभावक व अगंतुकों को मंत्रमुग्घ कर दिया। छात्रों द्वारा पेश ”मधुमास का मौसम जागे रे” को काफी सराहा गया। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारियों को सूर्यवंशी, आर मौर्य व गणेश आदि ने निभाई।
1,226 total views, 2 views today