प्रहरी संवाददाता/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिले में अलग-अलग जगह वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें 15 जून को नया मोड़ में सुबह से दोपहर 2:00 बजे तक यातायात पुलिस ने संघन वाहन जांच की। जिसमें हेलमेट, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, सीट बेल्ट एवं कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए सबसे ज्यादा जरूरी चीज मास्क की जांच की गयी।
जांच में अधिकांश लोगों के पास मास्क तो थे पर किसी ने लगाया नहीं था। जिसके कारण उनके चालान काटे गए। यहां एएसआई रामेश्वर महतो यातायात पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंस, मास्क के साथ मदिरापान करने वालों को आग्रह किया एवं चालान भी काटे ताकि जिले को स्वस्थ्य रखा जा सके।
323 total views, 2 views today