प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly election) को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने सभी जिलों के साथ गत दिनों समीक्षा कर कई बदुओं पर निर्देश दिए। बताया गया कि पहले 1500 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया जाता था। केंद्रों पर भीड़ नहीं लगे, इसके लिए अब एक हजार मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया जाएगा। आयोग के इस निर्देश के बाद प्रशासन ने अतिरिक्त मतदान केंद्रों के लिए भवन की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। हालांकि प्रशासन की पहली कोशिश होगी कि जहां पूर्व से मतदान केंद्र हैं, उसी भवन में अतिरिक्त केंद्र बनाया जा सकें। यदि भवन नहीं मिलेंगे तो चलंत मतदान केंद्र भी इस बार बन सकता हैं।
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले में पिछले चुनाव में करीब 3200 मतदान केंद्र बनाए गए थे। नया नियम लागू होने से मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर करीब पांच हजार हो जाएगी।कोरोना संकट के कारण इस बार विस चुनाव कुछ अलग तरीके से होगा। सभी बूथों पर शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा। मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा। इसी तरह कई और नियम भी लागू किए जाएंगे। मतगणना स्थल भी बाजार समिति के अतिरिक्त अन्य जगहों पर बनाए जाएंगे, ताकि एक जगह पर ज्यादा लोग एकत्र न होने पाएं।
इसके मद्देनजर प्रशासन ने अन्य जगहों पर भी मतगणना स्थल बनाए जाने की कवायद शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ईवीएम व वीवी पैट मंगवाए जा रहे हैं। इस साल कोरोना संक्रमण का खतरा है। इसको देखते हुए एक हजार मतदाताओं पर मतदान केंद्र बनाए जाने की तैयारी चल रही है। इससे जिले में करीब डेढ़ गुना मतदान केंद्र बढ़ जाएंगे। इसी तरह कई अन्य बिंदुओं पर भी चुनाव से संबंधित कार्यों की तैयारी की जा रही है।
563 total views, 1 views today