पद्म विभूषण गान सरस्वती किशोरीताई आमोनकर को जुहू में ‘उत्तम वाज्ञेयकार जियालाल वसन्त पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरुप सवा किलो चांदी की ईंट किशोरीताई को भेंट की गयी। कार्यक्रम में उस्ताद ज़ाकिर हुसैन और पंडित रघुनन्दन पणशीकर ने परफॉर्म किया। सुनील पाल, ब्राईट के योगेश लखानी, सपना मुकर्जी, अनूप जलोटा, उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफ़ा खान और कई जानेमाने लोग इस समारोह में आये। कार्यक्रम का आयोजन सुरेश वाडकर, पदमा वाडकर और प्रेम वसंत ने किया।
505 total views, 2 views today