प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट (Jawahar Navodaya Vidyalaya, Tenughat) (बोकारो) में 13 जून को शिक्षकों को ऑनलाइन टीचिंग के लिए प्रशिक्षण विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक राजेश कुमार झा द्वारा दिया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य यू पी सिंह,उप प्राचार्य सुकुमार बेड़ा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
मौके पर प्राचार्य सिंह ने बताया कि ऑफेंसिव टूल एंड टेक्निक फॉर ऑनलाइन एजुकेशन का प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक कोरोना लॉकडाउन के चलते स्कूल ना खुलने की स्थिति में बच्चों के बाधित पढ़ाई को पूरा करने के लिए ऑनलाइन शिक्षण दे सकेंगे।ज्ञातव्य हो कि नवोदय विद्यालय समिति की ओर से ऑनलाइन शिक्षण पर जोर देते हुए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत एन एल आई गोवा द्वारा संचालित ज. न. वि. पटना संभाग के समस्त प्राचार्य एवं कंप्यूटर शिक्षक को आई सी टी के तहत ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस किया गया।
जिसमें 170 प्राचार्य एवं कंप्यूटर शिक्षक भाग लिए थे। इसका प्रशिक्षण रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन अजमेर के प्रोफेसर आनंद कुमार आर्य द्वारा 12 जून को दिया गया था। मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं रविंद्र राम, आर के सिंह ,संजय कुमार, पी आर के श्रीवास्तव, लिली बेक, अन्विता त्रिपाठी, अनुराधा, सीता राम राय, आर के प्रजापति, डीएम तिवारी, सोनालिका दास, पूनम लकड़ा आदि मौजूद थे।
298 total views, 1 views today