प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। लॉकडाउन खत्म होते ही रफ्तार का कहर फिर से सड़कों पर देखने को मिलने लगा है। रफ्तार के कहर से मुजफ्फरपुर में बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है। सड़क हादसे में बिहार पुलिस (Bihar Police) के जवान समेत ट्रक चालक की मौत हो गई है। खबर के मुताबिक मुजफ्फरपुर दो ट्रक और पुलिस वैन की जबरदस्त टक्कर में एक होमगार्ड और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन पुलिस जवान गंभीर रुप से घायल हो गए।
यह हादसा मुजफ्फरपुर के कांटी थाना के हद में एचएच 28 छपरा काली मंदिर के पास हुआ। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई।स्थानीय रहिवसियों ने घायल पुलिस वालों की मदद की। प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
343 total views, 2 views today