एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल बोकारो (CCL, Bokaro) एवं करगली क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के तीन अनुदानित स्कूलों तथा एक अन्य स्कूल को उच्च गुणवत्ता वाले कम्प्यूटर प्रदान किया गया। कंप्यूटर प्राप्त करने वाले विद्यालयों में शिशु विकास विद्यालय संडेबाजार बेरमो, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय कुरपनियां, चिल्ड्रन पाराडाइज स्कूल कुरपनियां के अलावा संत मारिया स्कूल शामिल है।
महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण करगली में 10 जून को नियमित प्रार्थना सभा के बाद इस मौके पर मौजूद क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव ने कहा कि विद्यालयों को कंप्यूटर ऐसे समय पर दिया जा रहा है जब उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है। लाॅकडाउन के समय स्कूल बंद हैं। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। ऐसे में वाई-फाई सुविधाओं से लैस इस कंप्यूटर से बच्चों को ऑनलाईन पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी। मौके पर एसओपी प्रतूल कुमार, वरीय अधिकारी शारंगी, प्रबंधक सीएसआर निखिल अखौरी, कार्मिक प्रबंधक विश्वास के अलावा विद्यालयों के शिक्षकगण मौजूद थे।
अनुदानित स्कूलों की ओर से शिशु विकास विद्यालय संडेबाजार के प्राध्यापक राम अयोध्या सिंह ने प्रबंधन को कंप्यूटर प्रदान कराने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि प्रबंधन विद्यालयों में साफ और शीतल जल के लिए आरओ मशीन तथा बालिकाओं हेतु सेनेटरी पैड मशीन एवं वेल्डिंग मशीन लगाए।ताकि विद्यालयों को साफ और सुरक्षित बनाये रखा जा सके।
मौके पर शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार के प्रधान शिक्षक राम अयोध्या सिंह, संत अन्ना बालिका उवि कुरपनियां की प्रधान शिक्षिका सिस्टर तिरंगा, चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल कुरपनियां के प्रधान शिक्षक देवेन्द्र कुमार पांडेय के अलावा शिक्षिका रंभा सिंह, त्रिलोचन करमाली, संजय दुबे, रूपेश केशरी सहित कई गणमान्य अधिकारी, कमर्चारी उपस्थित थे।
324 total views, 2 views today