सांकेतिक उपवास रख कलाकारो ने की सरकार से मदद की गुहार

ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के बैनर तले पूरे देश मे रखा गया उपवास

ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। ऑल इंडिया थिएटर कॉउन्सिल भारत (All India Theater Council India) के आह्वान पर धुन फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा 11 जून को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ “कलाकारों की सुधि लो सरकार” कार्यक्रम के तहत उपवास रखा गया। फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा एवं संस्था के निदेशक प्रवीण कुमार राय ने बताया कि लॉक डाऊन के कारण देश के कलाकारों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बंद होने से कलाकारों के समक्ष आजीविका की समस्या उत्पन्न हो गई है। जो कलाकार कला को ही आजीविका का माध्यम बनाए हुए थे। उनकी समझ में अब नहीं आ रहा कि अब रोजी रोटी कैसे चले। छोटे कलाकारों की स्थिति और भी बदतर है। लगभग तीन महीने के लॉकडाउन के दौरान सरकार की दृष्टि कलाकारों पर नहीं जा सकी है। सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने के उददेश्य से विगत 19 मई को ए०आई०टी०सी० के आह्वान पर देश के सभी कलाकारों द्वारा दस मिनट का मौन रखा गया था।

इससे संबंधित जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को दी गई थी। जिसमें कलाकारों के आर्थिक पैकेज,सांस्कृतिक कार्यक्रम,प्रचारात्मक कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू करने, व्यक्तिगत व संस्थागत अनुदान, कलाकार बेरोजगारी भत्ता, कलाकार पेंशन योजना शुरू करने व जिलावार कलाकारों को चिन्हित कर लाभ पहुंचाने से संबंधित कदम उठाने का आग्रह किया गया था। परंतु किसी प्रकार का उत्तर नहीं मिलने पर ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल भारत के आह्वान पर देश के कला संस्थाओं, एसोसिएशन एवं हर विभाग के कलाकारों द्वारा यह सांकेतिक उपवास कार्यक्रम रखा गया है।

ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि हमारी संस्था धुन फाऊंडेशन की ओर से कलाकारों की समस्या को लेकर गीत बनाकर एवं पोस्टर-बैनर के माध्यम से सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया है। साथ ही बोकारो जिले के विभिन्न कला संस्थानों से भी संपर्क कर इस सांकेतिक उपवास को सफल बनाने का आग्रह किया गया है। इस सांकेतिक उपवास पर सभी संस्थानों-संगीत कला अकादमी बोकारो, शारदा संगीत महाविद्यालय व अन्य ने अपनी सहमति जताते हुए इसे सफल बनाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि देश भर में उपवास से संबंधित फोटो, वीडियो एवं इससे संबंधित सभी जरूरी विपत्र ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल भारत के द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय एवं संबंधित कला संस्कृति विभाग भारत सरकार एवं राज्य सरकारों को भेजे जाएंगे। फाउंडेशन की ओर से इस सांकेतिक उपवास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संस्था के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा, निदेशक प्रवीण कुमार राय, राजू रवानी, सदानंद मुखर्जी, रोहन श्रीवास्तव, ऋषभ देव सिन्हा, संस्कृति सिन्हा, श्वेता सिन्हा, डुग्गु, रोहिणी, दीप, सरगम, आयुषि आदि उपस्थित थे।

 594 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *