प्रहरी संवाददाता/ कथारा (बोकारो)। गंदगी के कारण संभावित कोविड-19 का खतरा और पेयजल की बर्बादी को देखते हुए जगत प्रहरी समाचार पत्र के वेबसाईट पर 20 मई 2020 को “महामारी फैलने का कारण बनेगा सीसीएल प्रबंधन” नामक शीर्षक से प्रकाशित समाचार का प्रबंधन और विभाग पर जोरदार असर हुआ है। इस समाचार के वेबसाईट पर उपलोड होने के एक सप्ताह के अंदर प्रबंधन द्वारा कथारा ऑफिस कॉलोनी में फैल रही गंदगी और पेयजल की बर्बादी को रोकने की कवायद शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि पेयजल की बर्बादी और दूसरी गंदगी का अंबार के मुद्दे को साप्ताहिक जगत प्रहरी समाचार पत्र ने उठाया था। उक्त मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए सी सी एल प्रबंधन और संबंधित विभाग ने कार्रवाई करते हुए पेयजल की बर्बादी के साथ-साथ सफाई के लिए विशेष ठेकेदार को नियुक्त कर दिया। इतना ही नहीं ठेकेदार द्वारा आफिस कॉलोनी में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ जल विभाग भी सक्रिय हो गया है।
बता दें कि जगत प्रहरी ने पेयजल और सफाई के मुद्दे पर क्या प्रकाशित किया था। कथारा (Kathara) के प्रोजेक्ट ऑफिसर कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित ऑफिस कॉलोनी है। इससे सटे सिविल ऑफिस भी है, जहां से साफ सफाई आदि का ख्याल रखा जाता है। लेकिन यहां के अधिकारियों की लापरवाही कोविड-19 को बढ़ावा देने के लिए काफी है। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर केंद्र व राज्य सरकारें काफी गंभीर हैं।
साफ सफाई को लेकर सरकार द्वारा लगातार विज्ञापन के जरिये देशवासियों को जागरूक करने की मुहिम चल रही है। वहीं कथारा में सीसीएल प्रबंधन व उनके अधिकारी व कर्मचारी खानापूर्ति में लगे है।जिसका खामियाजा यह कि जनता को जान देकर चुकाना पैड सकता है। फिलहाल कोरोना संक्रमण व उसके मरीजों के मामले में बोकारो (Bokaro) जिला ग्रीन जोन में है। लेकिन सीसीएल (CCL) प्रबंधन और कर्मचारियों का यहीं रवैया रहा तो वो दिन दूर नहीं कि बोकारो जिला भी संक्रमण की चपेट में होगा।
654 total views, 3 views today