प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 8 जून को गोमियां प्रखंड अन्तर्गत साड़म लालबांध में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के सदस्यों ने हांथ में पेपर की तख्तियां लेकर राष्ट्रीयव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईएसएफ गोमियां अंचल अध्यक्ष मो.अमीनुल इस्लाम ने किया।
आयोजित धरना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एआईएसएफ जिला महासचिव अफजल दुर्रानी ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून(सीएए)का विरोध करने वाले छात्रों पर भाजपा सरकार यूएपीए लगा कर गिरफ्तार कर रही है।जिसे ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के सदस्य कभी भी बर्दाश्त नही करेंगे।उन्होंने कहा कि जामिया मिलिया, दिल्ली की एक छात्रा सफूरा जरकर को दो महीने से गिरफ्तार कर तिहार जेल में बन्द कर रखा गया है।जबकि सफूरा जरगर एक गर्भवती महिला है। दुर्रानी ने कहा कि भाजपा के स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर टिप्पणियां किया करती है। एक महिला होकर महिला का दुःख समझना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली यह भाजपा सरकार आज एक गर्भवती महिला को रिहा करने में नाकाम है। इससे साफ पता चलता है कि केंद्र की भाजपा सरकार राजनीतिक दुश्मनी निकाल रही है। दुर्रानी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सभी छात्र-छात्राओं का कॉलेज, स्कूल फीस, रूमरेंट, बिजली बिल, हॉस्टल आदि का बिल माफ करने, छात्रों को लैपटॉप, टेबलेट मुहैया कराने, केरल मॉडल पूरे देश में लागू को करने, एनआरसी, सीएए, एनपीआर को रद्द करनेे, छात्रों पर से यूएपीए हटाने, उसे शीघ्र रद्द करने तथा तिहाड जेल में बंद सफुरा जरगर को जल्द जेल से रिहा करने इत्यादि मांग को लेकर यहां ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के बैनर तले सदस्य सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए राष्ट्रीय व्यापी एक दिवसीय धरना कार्यक्रम पर बैैठे है। धरना कार्यक्रम में एआईएसएफ के अंचल सचिव मो.अफरोज आलम, शाहिद रजा, शाकिब अल हसन, कामिल हुसैन, दानिश अंसारी, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, एहसान आलम, सोहेब वारसी आदि सदस्यगण उपस्थित थे।
283 total views, 1 views today