विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां बैक मोड़ गुरूद्वारा के समीप विधायक डॉ.लंबोदर महतो ने खराब ट्रांसफार्मर को अपने प्रतिनिधि एवं आजसू के वरिय उपाध्यक्ष विपिन कुमार नायक के विषेश मांग पर बिजली विभाग के अधिकारियो से संपर्क कर 24 घंटे के भीतर जले हुए ट्रांसफार्मर के बदले 200 केवी का ट्रांसफार्मर उपलबध करवाया।
विधिवत पूजा कर गोमिया विधायक डॉ महतो द्वारा 8 जून की संध्या उदघाटन किया गया। मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, गोमियां प्रखंड वरीय उपाध्यक्ष बिपीन कुमार नायक,राजकुमार यादव, किशोर स्वर्णकार, किशोर साहु, महेन्द्र पासवान आदि उपस्थित थे।
448 total views, 1 views today