विजय कुमार साव/ गोमिया (बोकारो)। गोमियां (Gomia) थाना के हद में स्थानीय चौक निवासी मेघलाल साव का 14 वर्षीय पुत्र ने अपने ही घर में खेल खेल में रबड़ के रस्सी से झूल कर अपनी जान गवां दी। जानकारी के अनुसार बच्चा अपनी लम्बाई बढ़ाने के लिए घर में इधर उधर झूलता रहता था।
आई एल स्थित लोयला स्कूल के कक्षा नौवीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए सपना देखने वाला बालक पांच भाई बहनों में चौथे नंबर पर था। उसकी माता की मौत लगभग 3 वर्ष पहले कैंसर बीमारी से हो चुकी है। सात जून की दोपहर बालक अपने घर के एक कमरे में पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई के दौरान कमरे के छत में लगे हुक पर रबड़ की रस्सी के सहारे झूल रहा था। रस्सी गर्दन मे अटक गया और उसकी जान चली गई।
परिजनों को यह बात तब पता चली जब उसकी बहनों ने दोपहर के भोजन के लिए उसे आवाज दिया। काफी देर तक आवाज देने के पश्चात जब वह नही निकला तो उसकी बहनों ने कमरे का दरवाजा खोला। भाई को रस्सी से झूलता देख शोर मचाने के बाद लोगों ने आनन फानन में उसे गोमिया स्थित माँ शारदे सेवा सदन अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है।
409 total views, 3 views today