ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के दिवंगत अधिवक्ता लिपिक के श्राद्ध कर्म मे स्थानीय अधिवक्ताओं ने यथासंभव सहयोग किया। अधिवक्ता सह समाजसेवी वेंकट हरी विश्वनाथन उर्फ बंबी, रमेन्द्र कुमार सिन्हा उर्फ निशु, सुभाष कटरियार एवं कुंदन कुमार द्वारा तेनुघाट शिविर संख्या तीन नंबर निवासी अधिवक्ता लिपिक दिवंगत लखन प्रसाद के श्राद्ध कार्यक्रम में 50 किलो चावल, 8 किलो तेल, 5 किलो दाल, 3 किलो बेसन, 2 किलो चीनी एवं 1,000 नगद दिया उनके पुत्र को सहयोग के रूप में दिया गया।
वही अधिवक्ता लिपिक संघ तेनुघाट के द्वारा 25 किलो चावल एवं 5,000 रुपये नगद मदद किया गया। मौके पर अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष रतन कुमार सिन्हा, महासचिव सत्येंद्र कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष संतोष कटरियार, विजय कुमार सिन्हा, मंटू राम, नारायण हेम्ब्रम, विजय कुमार सहित कई अधिवक्ता लिपिक मौजूद थे।
379 total views, 2 views today