संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। फसलों को नष्ट करने वाले टिड्डी (locust) दलों पर नियंत्रण को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार की अध्यक्षता में गत 4 जून को एक बैठक का आयोजन किया गया। प्रमंडलीय सभा कक्ष में आयोजित बैठक में टिड्डी दलों पर नियंत्रण को लेकर किए जाने वाले उपायों पर चर्चा की गई। आयुक्त ने कहा कि देश के कई हिस्सों में टिड्डी दलों का प्रकोप देखा गया है। बड़े पैमाने पर फसलों की क्षति हुई है। ऐसे में किसी भी विषम परिस्थिति को लेकर तैयार रहने की जरूरत है।इलाके में टिड्डी दलों का प्रकोप होने पर अग्निशमक वाहनों की सहायता से रासायनिक दवाओं का छिड़काव करना होगा। इसको लेकर अभी से सभी तैयारी पूरी करने की आवश्यकता है।
कमिश्नर ने कृषि विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रासायनिक दवाओं की उपलब्धता सभी जिलों के सभी प्रखंडों में सुनिश्चित हो। इसके लिए दुकानदारों से बात कर दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लें। इलाके में टिड्डी दलों का आक्रमण होता है तो उस विषम परिस्थिति में कृषि विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा उससे बचाव व रोकथाम को लेकर की गई तैयारियों के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली।
434 total views, 2 views today