संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के सबसे पुराना महाविद्यालय एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.ओमप्रकाश राय ने बताया कि बायो डिग्रेडेबल प्रोजेक्ट के लिए ब्लॉक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। नगर निगम से इसको लेकर करार भी हो चुका है। अब एक सप्ताह में जब मंदिर खुलेंगे तो इसमें कचरा डालकर खाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बायो डिग्रेडेबल तकनीक से तैयार खाद को किसानों के बीच सस्ते दर पर वितरित करने की योजना है। साथ ही कॉलेज की बागवानी और पार्क में लगे पौधों के लिए भी इसका उपयोग होगा। कॉलेज की ओर से इस प्रोजेक्ट पर कार्य तेज कर दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर खाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि कॉलेज का नैक मूल्यांकन होना है। इसको लेकर कॉलेज में कई तरह के विकास कार्यो पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में यह प्रोजेक्ट भी शुरू किया गया है। एक साथ 15 ट्रैक्टर ग्रीन कचरा स्टोर करने की इसमें क्षमता है। जबकि कॉलेज परिसर स्थित आर्ट्स खंड में पांच ब्लॉक का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।
628 total views, 1 views today