प्रहरी संवाददाता/ रांची। झारखंड के चतरा में पत्रकार अखिलेश प्रताप की हत्या के मामले में पुलिस ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया है कि रंगदारी न देने पर टीपीसी उग्रवादियों ने पत्रकार की हत्या की है। पत्रकार से सात लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, जिसे देने से इंकार करने पर पत्रकार की हत्या कर दी गई।
इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि शूटर और मास्टरमाइंड अब भी गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और तीन मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक मृतक पत्रकार राजपुर थाना क्षेत्र में डीवीसी में ठेकेदारी करते थे, और इसी को लेकर उनसे रंगदारी मांगी गई थी।
450 total views, 2 views today