विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) मुख्य चौक धुर्वा मोड़ स्थित निजी होटल व्हाइट स्टार (Hotel White Star) में 3 जून को दूसरा पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर आने के बाद गोमियां सहित आसपास के सभी होटलों व लॉजों में हड़कंप मचा है। बेरमो एसडीएम नीतीश कुमार सिंह व गोमिया सीओ ओम प्रकाश मंडल के नेतृत्व में प्रखंड प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम होटल पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
इस संबंध में एसडीएम सिंह ने बताया कि उक्त होटल में मिले दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज यूपी के इलाहाबाद का रहने वाला 45 वर्षीय व्यक्ति है। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में ओएनजीसी के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जिसके लिए उसके अधीनस्थ ठेका कंपनी एस्सार (ESSAR) का वह कर्मी है। मरीज बीते 22 मई को गोमियां ड्यूटी पर लौटा था।
बताया जाता है कि लौटने के बाद से वह होटल में ही सेल्फ क्वारंटीन था। उसके साथ ठेका कंपनी के 20 अन्य कर्मी भी मौजूद थे। 1 जून को क्वारंटीन 20 का स्वाब जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें 2 जून और 3 जून को एक-एक रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। शेष 18 का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। वहीं उन्होंने बताया कि एक अन्य कर्मचारी का स्वाब भी कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आया है।
सीओ मंडल ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री, प्रथम सम्पर्क एवं द्वितीय सम्पर्क में आये लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। फ़िलहाल होटल व्हाइट स्टार को पूरी तरह सील कर दिया गया है। होटल के एक स्वैप सहित एक झाडूकश की सैम्पलिंग की जाएगी। मौके पर गोमिया थाना पुलिस मौजूद थी। सूत्रों के अनुसार संक्रमित इस दौरान कई बार कथारा का भी दौरा कर चुका है। सूचना के बाद कथारा में भी दहशत देखा जा रहा है।
404 total views, 2 views today