विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में तुलबुल पंचायत के विभिन्न जगहों में हो रहे डोभा निर्माण कार्य में घोर अनियमितता का आरोप स्थानीय ग्रामीण फिकरु साव, लालदेव साव, राजेन्द्र साव, अरुण साव, मनोज साव, छोटी साव, महानंद प्रजापति सहित अन्य ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा है कि तुलबुल पंचायत के बिजलीटांड, सुंडी टोला, सिंगिंन टांड सहित अन्य जगहों में सरकारी योजना से डोभा निर्माण का कार्य किया जा रहा है। यहां डोभा निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती गई है।
आरोप के अनुसार कई जगहों में पिछले वित्तीय वर्ष में निर्माण किए गए। पुराने डोभा को ही थोड़े बहुत रिपेयर कर नए डोभा का रंग दिया जा रहा है, जो सरासर गलत है। साथ ही कहा कि डोभा निर्माण कार्य की प्राक्कलित राशि लगभग ₹1,30,000 रुपये है।जिसमें से कुछ पैसे की निकासी भी कर ली गई है। संबंधित पदाधिकारी भी ग्रामीणों के द्वारा दिए गए सूचना को अनदेखी कर रहे हैं। कहा कि सरकारी पैसे का इस तरह से दुरुपयोग होना सरकार की नजर में धूल झोंकने के बराबर है। ग्रामीणों ने सरकार से इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। वही इस संबंध में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि संबंधित डोभा का निर्माण कार्य अभी जारी है। ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।
367 total views, 1 views today