बाहुबली जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग
एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। गोपालगंज (Gopalganj) में तिहरे हत्याकांड के सुत्रधार बाहुबली जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर गिरफ्तार करने, जनसंहार पीड़ित को एक करोड़ रूपये मुआवजा देने, लोकतंत्र का दमन बंद करने, विपक्षी नेताओं पर मुकदमा थोपना बंद करने की मांग को लेकर अपने राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा 31 मई को धरना दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ता अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत सचिव मनोज सिंह ने किया। यहां भाकपा माले कार्यकर्ता सूर्यदेव सिंह, सोनिया देवी, अनीता देवी, मोतीलाल साहब, रंजीत सिंह समेत अन्य कई वक्ताओं ने मौके पर आहूत सभा को संबोधित किया। बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि तथाकथित सुशासन के नाम पर सत्ता चलाने वाली जदयू-भाजपा की सरकार अपराधी- माफिया, दलाल, विचौलिया, दबंगों को सह देकर दलित- गरीबों को प्रताड़ित कर रही है।
प्रखंड से लेकर संपूर्ण राज्य में प्रतिदिन अनगिनत अपराध की घटनाएं घट रही है। सत्ता के फायदे से सरकार अपराधी को हमेशा बचाने की ताक में रहती है। इसके खिलाफ जनांदोलन कर आगामी चुनाव में सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने की अपील आमजनों से की। दूसरी ओर प्रखंड के शाहपुर बधौनी पंचायत में माले जिला कमिटी सदस्य सह इनौस जिला सचिव आशिफ होदा की अध्यक्षता में धरना का आयोजन किया गया। मौके पर नौशाद तौहिदी, मो. एजाज़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। अध्यक्षीय भाषण में आशिफ होदा ने कहा कि सरकार जदयू के बाहुबली विधायक की सदस्यता खारिज कर अविलंब उन्हें गिरफ्तार करें अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।
335 total views, 2 views today