प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। पावर सेक्टर कर्मचारीयो द्वारा आहूत देश व्यापी काला दिवस का श्रमिक संगठन एक्टू ने पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। झारखंड मजदूर यूनियन साड़म मे 1 जून को पावर सेक्टर कर्मचारीयो द्वारा अहूत देश व्यापी काला दिवस का एक्टू द्वारा कार्यकम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक्टू के बोकारो (Bokaro) जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि देश में कोरोना महामारी का फायदा उठाकर केंद्र सरकार सार्वजनिक सेवा विद्युत् ऊर्जा का इलेक्ट्रिक सिटी अमेन्डमेंट बिल 2020 के जरिए निजीकरण करने जा रही है। इससे बिजली बिल मंहगा हो जाएगा और शुरूआत 10 रूपये प्रति यूनिट हो जाएगा। आम जनता की सब्सिडी हटाई जा रही है जिससे बिजली का निजीकरण हो जाएगा। अगर सरकार इस बिल को वापस नही करती तो सड़क पर आन्दोलन करेंगे।
432 total views, 1 views today