संतोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री व् मुजफ्फरपुर के विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि समाजवादी नेता, सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जार्ज फार्नाडिस ने शहर के विकास का जो सपना देखा था वे उसे साकार करने में लगे हैं। वे शहर को सुंदर व समृद्ध देखना चाहते थे।
इसके लिए जिले को उन्होंने कई सौगात दी थीं। सिकंदरपुर स्थित दूरदर्शन केंद्र, आइडीपीएल, कांटी थर्मल पावर स्टेशन, भारत वैगन कंपनी, बेला औद्योगिक क्षेत्र आदि स्वर्गीय जार्ज फर्नांडीस की देन है। वे उनके बचे काम को पूरा कर रहे हैं।मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजनाएं जमीन पर उतरने को तैयार हैं। जिले में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं पर काम चल रहा है।
मंत्री ने उक्त बातें 30 मई को निगम अधिकारियों के साथ सिटी पार्क के निरीक्षण के दौरान कहीं। बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन जून को पार्क में स्थापित जार्ज फार्नाडिस की आदमकद प्रतिमा का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर मंत्री ने पार्क में चल रहे कार्यो का देखा। उन्होंने निगम के कार्यपालक अभियंता व अपर नगर आयुक्त को बचे काम को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिया। पार्क निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि सिटी पार्क के सौंदर्यीकरण का काम भी शीघ्र कराया जाएगा। पार्क का नाम जार्ज साहब के नाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जार्ज साहब की प्रतिमा शहरवासियों को उनके योगदान को याद कराएगी।
निरीक्षण के दौरान पूर्व विधान पार्षद गणोश भारती, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिन्हा, सिटी मैनेजर ओम प्रकाश, महानगर जदयू के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शब्बीर अहमद, जदयू नेता अखिलेश सिंह, गणोश पटेल, संजय पटेल आदि गणमान्य उपस्थित थे।
357 total views, 3 views today