ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट (Tenughat) स्थित पी एच डी पंप हाउस के पास कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण तेनुघाट डी टाईप आवासीय कॉलोनी में एक फेज बिजली विद्युत आपूर्ति हो रहा था। जिसके कारण सभी को इस गर्मी के मौसम में सही तरीके से बिजली नहीं मिल रहा था। ग्रामीणों के द्वारा गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो को ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही विधायक महतो नया ट्रांसफार्मर देकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ महतो ने पत्रकारों को बताया कि इस दुख की घड़ी में सभी को संयम से काम लेना चाहिए। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का संकट पूरे देश पर छाया हुआ है।
हम सबको मिलकर इससे छुटकारा पाना होगा। अभी सबसे ज्यादा समस्या जो बाहर से आ रहे हैं प्रवासी मजदूर उनको क्वारंटाइन में रहना है। मगर उसके बाद उनके लिए भी रोजगार की समस्या बनेगी। इसके लिए सरकार को आगे आना होगा। उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करवाना होगा। ताकि उनके साथ के उनके परिवार के साथ खाने की समस्या नहीं आए। यह पूछे जाने पर कि जो प्रवासी आ रहे हैं उनके रोजगार की समस्या को किस प्रकार दूर किया जायेगा?
विधायक ने बताया कि इसके लिए हम लोग सरकार एवं जिला प्रशासन से बात कर रहे हैं। जिस तरह से भी होगा हम उनकी रोजगार की समस्या को दूर कर करने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य करने को तैयार है। आगे बताया कि मध्यमवर्ग परिवार के भी बहुत सारे लोग इस समय समस्या से जूझ रहे हैं। हम सभी उन्हें चिन्हित कर उनकी समस्याओं को दूर करने को तैयार हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, हेमंत महतो, राजेश कुमार, गुड्डू सिन्हा, संतोष श्रीवास्तव, पंकज पाठक सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
971 total views, 2 views today