विजय कुमार साव/ गोमिया (बोकारो)। कोरोना (Coronavirus) संकट काल मे गरीब लाचार लोगों को राहत देने के उद्देश्य से सरकार ने साड़म पश्चिमी पंचायत की मुखिया शोभा देवी को जो अनाज किट उपलब्ध कराया गया था। उसमें वितरण संबंधी जांच की मांग को लेकर पंचायत के ही सौदागर मोहल्ला निवासी मोहम्मद अख्तर ने अनुमंडल पदाधिकारी से पत्राचार कर शिकायत किया था। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर 28 मई को कार्यपालक दंडाधिकारी छविबाला बारला एवं गोमिया सीओ ओम प्रकाश मंडल मामले की जांच करने सौदागर मोहल्ला पहुंचे। जांच मे पाया गया कि शिकायतकर्ता का शिकायत निराधार है।
-
क्या है शिकायत
सौदागर मोहल्ला साड़म निवासी मोहम्मद अख्तर के अनुसार उसके पास पीएच राशन कार्ड है। जिसमें पति पत्नि का नाम है बच्चो का नहीं। कोरोना काल में राहत मिलने की उम्मीद से मुखिया से राहत सामग्री मांगने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उसने उसने शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि वैसे लोगो को अनाज दिया जा रहा है जो पेशनधारी है और जिनके पास राशन कार्ड भी है। वही इस संबंध में मुखिया शोभा देवी आरोप को पूरी तरह से निराधार बताया।
419 total views, 2 views today