विजय कुमार साव/ गोमिया (बोकारो)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर सरकार द्वारा लाक डाउन 4.0 की घोषणा के बाद जो मजदूर अपने गांव लौट चुके हैं। स्थानीय स्तर पर काम और रोजी की तलाश मे भटक रहे हैं। ग्रामीण बैंक मे जमा धन को जीविका चलाने के लिए उपयोग कर रहे हैं। भीषण गर्मी के बावजूद बैंको के बाहर भीड़ लगी रहती है।
सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए चूना का घेरा किया गया था, परंतु भीषण गर्मी मे छतरी लेकर बैंक खाताधारक खड़े होने के लिए विवश है। इससे महिलाओं और बृद्धों को काफी परेशानी हो रही है। बीते दिनो बैंक ऑफ इंडिया शाखा गोमियां में लगा तिरपाल बैंक कर्मियों ने हटा दिया। बैंक प्रबंधक साकेत कुमार ने कहा की टेन्ट महंगा होने के कारण एक दिन का 1000/ रूपये खर्च आ रहा था, इसलिए सस्ते टेन्ट वाले से बात चल रही है। उपाय जल्द कर लिया जायेगा।
386 total views, 2 views today