ताजपुर में फंसे 23 मदारी पेशेवरों को राजस्थान पहुंचाये सरकार- सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर (Samastipur) जिला के हद में ताजपुर बाजार में घुम घुम कर मदारी का खेल दिखा रहे दर्जनभर परिवार के 23 लोग ताजपुर के मोतीपुर खैनी गोदाम पर लगभग डेढ़ माह से लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं। उनके पास न रहने का कोई उपाय है और न खाने की कोई व्यवस्था। वे स्थानीय लोगों के सहयोग से मिले खाना से अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। इस बावत अशफाक मदारी एवं सुनैदिन मदारी ने मोबाइल नंबर- 8824443932 से स्थानीय प्रशासन, बिहार सरकार, केंद्र सरकार तथा राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) से आग्रह किया है कि सरकार उन्हें अपने राज्य राजस्थान के बारा जिला के हद में रामपुर गांव पहुंचाने की व्यवस्था करे।

भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, विनय कुमार आदि ने मदारी परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उनके लिए भाकपा माले समर्थक विनय कुमार द्वारा भोजन का व्यवस्था किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बीडीओ विनोदानंद को देकर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने की मांग की है।

भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि ये परिवार काफी गरीब है़। इनके पास खाने, रहने एवं पहनने तक का उपाय नहीं है। सरकार एवं प्रशासन का मजदूर हित की बात सिर्फ अखबारों तक सीमित है। जमीन पर कहीं भी मजदूर हित के लिए कोई काम नहीं दिख रहा है। हर हाल में सरकार, प्रशासन इन्हें राजस्थान पहुंचाने की व्यवस्था करे।

 472 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *