साभार/ नई दिल्ली। पूर्व मंत्री व आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा रविवार को अपनी ही पार्टी के खिलाफ कर रहे अनशन के दौरान बेहोश हो गए। उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने कहा, ‘दिल्ली सरकार के पूर्व जल संसाधन और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा को डिहाइड्रेशन और कमजोरी है। लेकिन वह होश में हैं और नब्ज सामान्य रूप से काम कर रही है। डॉक्टर का कहना है कि कपिल मिश्रा को जल्द ही आरएमएल नर्सिंग होम में शिप्ट किया जा सकता है।
बता दें कि AAP के खिलाफ कपिल मिश्रा बीते पांच दिन से अनशन पर हैं। वह रविवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहोश हो गए थे। बीती रात आरएमएल अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने कपिल मिश्रा के ब्लड शुगर लेवल, पल्स रेट और ब्लड प्रेशर की जांच की थी और इन्हें नॉर्मल बताया था। डॉक्टरों ने हालांकि, उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी, लेकिन कपिल मिश्रा अन्शन जारी रखना चाहते थे।
इसके पहले कपिल ने पीपीटी प्रजेंटशन के जरिए केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। कपिल मिश्रा ने गृहमंत्री, दिल्ली पुलिस कमीश्नर और एलजी से अनुरोध किया था कि उनका अनशन ना तुड़वाएं ताकि वो देश के सामने सच ला सकें। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी को एक ही रात में दिए गए दो करोड़ रुपये के चंदे से संबंधित कई सनसनीखेज खुलासे किए।
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि AAP को मिलने वाले चंदे की जानकारी को चुनाव आयोग, पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से छुपाया गया। साथ ही कपिल ने यह दावा भी किया कि AAP के विधायक शिवचरण गोयल ही कई फर्जी कंपनियों के जरिए AAP को चंदा दे रहे थे जिसकी जानकारी केजरीवाल को भी थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में कपिल ने कहा कि इस खुलासे के बाद अरविंद केजरीवाल को CM पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। कपिल ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘केजरीवाल अब तुम्हें इस्तीफा देना होगा। शाम तक अगर तुमने इस्तीफा नहीं दिया तो कॉलर पकड़ कर तुम्हें कुर्सी से घसीटते हुए तिहाड़ के अंदर ले जाऊंगा।’ यह कहने के तुरंत बाद कपिल बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
383 total views, 2 views today