एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। रेलवे कॉलोनी कथारा (Railway Colony Kathara) में सत्यलोक संस्था के संस्थापक निदेशक एवं सचिव मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में 23 मई को युवाओं ने अपने पॉकेट मनी से राहत सामग्री का वितरण किया। यहां संस्था से जुड़े छात्र, युवा एवं कर्मठ सदस्यों ने कथारा एवं आसपास के जरुरतमंदो के बीच जाकर मास्क, खाद्य सामग्री का वितरण किया। साथ ही लोगों में वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव को लेकर जगह जगह जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया।
जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक एसएन राय तथा मनोज कुमार महतो ने बताया कि संस्था द्वारा अबतक क्षेत्र के कथारा, गोमियां, स्वांग, हजारी आदि दर्जनों ग्रामीण तथा कस्वाई इलाकों में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहिवासियों के बीच जागरुकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि सत्यलोक (Satyalok) संस्था की स्थापना वर्ष 2002 में कथारा में किया गया था। तब से संस्था लगातार सामाज सेवा के कार्यो से जुड़ी रही है। मौके पर राय एवं महतो के साथ चंद्र दास, राजेंद्र कुमार, रंजीत साव, राहुल कुमार, सजल राज, मनीष कुमार, राहुल नारायण, रवि रंजन, राहुल सिंह, अभिनव कुमार, विजय यादव, संतोष कुमार, कुलदीप कुमार, ज्ञानी प्रसाद आदि उपस्थित थे।
431 total views, 1 views today