फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। जैनामोड़ (Jainamod) से फुसरो (Phusro) पथ के निर्माण का कार्य गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटूल, डुमरी के वर्तमान विधायक राज्य के शिक्षा एवं मद्द निषेध मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा वर्ष 2019 में शिलान्यास हुआ था। जिसकी लागत 54 करोड़ थी। यह कार्य दो पेज में किया जाना था। जिसमें जैनामोड़ से फुसरो तथा बाद में फुसरो से डुमरी पथ निर्माण का आधारशिला रखा गया था।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश भर में लागू लॉक डाउन में काम बंद कर दिया गया था। इसके बाद फेज 3 से बोकारो ग्रीन जोन में आने के बाद तुपकाडीह नहर किनारे से सड़क की मरम्मति का कार्य फिर से चालू कर दिया गया है। सड़क निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर सौरभ कुमार ने बताया कि ठेकेदार कमल तनुज रोड बायपास पुलिया जो 5/5 चौड़ाई एवं सौ फीट लंबाई नाला बनाने का कार्य को मंदिर से नहर किनारे तक चालू है। दूसरे साइट का निर्माण 21 दिन के बाद होगा।
660 total views, 1 views today