संतोष झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। लोगों को वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस (Coronavirus) बचाने के लिए सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट लगातार प्रयासरत है। इसीलिए ट्रस्ट जगह जगह जाकर जागरुकता के लिए लोगों को आगाह कर रही है। उक्त बातें ट्रस्ट के संस्थापक अनिल कुमार अनल ने कही।
अनल ने कहा कि 14 मई को जन जागरुकता अभियान के तहत सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट एवं अभिनव फाउंडेशन द्वारा वैशाली जिला के हद में हाजीपुर प्रखंड के पहेतिया पंचायत अंतर्गत चकभटंडी महादलित बस्ती में घर घर घूम कर लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, भोजन से पहले साबुन से अच्छे से हाथ धोने, बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं फिजिकल डिस्टेन्स का पालन करने संबंधी सुझाव दिए गए। साथ ही बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ एवं मुस्कान म्यूच्यूअल निधि लिमिटेड के द्वारा उपलब्ध कराए गए मास्क और ट्रस्ट के हाजीपुर टीम के साथियों द्वारा आपसी सहयोग से साबुन और बिस्कूट का वितरण किया गया।
मास्क खासकर कामकाजी पुरुषो को दिया गया। घरेलू महिलाओं को साबुन दिया गया। ताकि सबको हाथ धुलवा सकें और छोटे छोटे बच्चे जो हमलोगों के लिए खास प्रिय हैं उन्हें साबुन और मास्क से मतलब नही वो रूठ न जाएं इसके लिए उन्हें खाने को बिसकुट दिया गया। अनल ने बताया कि अभी इस क्षेत्र में मास्क, साबुन और बिस्कुट का वितरण कार्यक्रम लगातार तीन दिन चलेगा। इसके बाद दूसरे क्षेत्र की ओर रुख किया जाएगा। इस सेवा कार्य में ट्रस्ट से जुड़े हाजीपुर के साथियों क्रमशःअमित कुमार, बाबू विमलेश, संतोष राय ,संजीत कुमार उर्फ विधायक, सतीश कुमार, अनुराग झा, राकेश राय, मुकेश राय एवं अरुण कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।
392 total views, 2 views today