एस.पी.सक्सेना/ बोकारो: सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने की दिशा में सीसीएल का कथारा (Kathara) क्षेत्र लगातार अपने कर्त्तव्यों का पालन करने में लगा है। यही कारण है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) जैसी वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन युद्ध स्तर पर खासकर प्रभावित ग्रामिण इलाकों में सेनिटाइजेशन कर ग्रामीण जन मानस को महामारी से बचाने में लगी है।
उक्त जानकारी देते हुए कथारा क्षेत्रीय कार्यालय नोडल अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि 12 मई को कथारा क्षेत्र के प्रभावित महलीबांध एवं केदुआ टोला के आसपास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्र के द्वारा कराया गया। इसके लिए क्षेत्र द्वारा सैनिटाइजेशन कार्य के लिए टैंकर को अनुबंधित किया गया है।
पिछले कई दिनों से कथारा क्षेत्र के विभिन्न गांव में छिड़काव का कार्य निरंतर रूप से चलाया जा रहा है। कुमार के अनुसार नोवल कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से क्षेत्र के सभी हितधारकों, श्रमिकों, ग्रामीणों एवं विस्थापितों को बचाने के लिए प्रबंधन प्रतिबद्ध है और आगे भी सैनिटाइजेशन का कार्य सुचारू रूप से चालू रहेगा।
562 total views, 2 views today