अशोक सिंह/ गिरिडीह। बगोदर (Bagodar) थाना क्षेत्र के मंझलाडीह के एक होटल में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की न सिर्फ बिक्री की जा रही थी बल्कि होटल में ग्राहकों के बीच शराब परोसा जा रहा था। ग्राहकों के मांग के अनुसार अंग्रेजी और महुआ दोनों तरह की शराब बेची और परोसा जा रहा था।
बगोदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 8 मई की रात होटल में छापेमारी की। हालांकि अवैध धंधेबाज पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका लेकिन पुलिस ने होटल से बीस लीटर महुआ और अंग्रेजी शराब की कई बोतलों को जब्त कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया की होटल संचालक सोहन साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
उन्होंने बताया कि सोहन साव के होटल में लॉकडाउन के दौरान भी शराब बिक्री की जा रही थी और लोगों के बीच शराब परोसा जा रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने शराब के अवैध कारोबारियों को निर्देश दिया कि वह अपनी आदत से बाज आएं नहीं तो पुलिस की नजर से वह बच नहीं पाएंगे। पकड़े जाने पर वैसे लोग जेल भेजे जायेगें।
460 total views, 2 views today