एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। वैश्विक महामारी नोवल कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप से बचाव के लिए देश भर में लागू लॉक डाउन को लेकर गरीब गुरबों को भोजन की चिंता को कुछ हद तक दूर करने का काम किया है समाजसेवक इरशाद खान ने। बोकारो जिला के हद में कथारा निवासी मोहम्मद इरशाद खान ने लगातार एक सप्ताह तक क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद गरीबों को एक टाइम का भरपेट भोजन कराया।
गोमियां प्रखंड के कथारा (Kathara) दो नंबर निवासी समाजसेवक मोहम्मद इरशाद खान ने इस महामारी के बुरे वक़्त में बिना किसी से मदद के अपने खर्च पर 300 लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग को नज़र में रखते हुए अपने हाथों से खाना परोस कर पुण्य के भागी बने हैं। यह नेक काम कथारा पंचायत भवन परिसर में लगातार एक सप्ताह तक चलाया गया। इस नेक कार्य में स्थानीय मुखिया आशा देवी, उपमुखिया उषा चौहान, उपमुखिया पति शैलेन्द्र कुमार सहित इसके सफल संचालन में रहिवासी सोनू सिंह, धनंजय सिंह, अप्पू, अमिताभ कुमार और बिल्लू का सहयोग सराहनीय रहा है। भोजन कर रहें सभी गरीबों ने आशीर्वाद दे कर इस खाने के वितरण को सफल माना।
312 total views, 2 views today