संतोष झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय के हद में नगर काजी मोहम्मद थाना क्षेत्र के माड़ीपुर रेलवे लीची बागान कॉलोनीवासी रेल कर्मी की पत्नी की संदेहास्पद मौत हो गई। हत्या के शक में पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना 2 मई की बताया जा रहा है। मृतका का पति मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन (Muzaffarpur Railway Station) में स्टेशन अधीक्षक के पद पर कार्यरत है।
जानकारी के अनुसार स्टेशन अधीक्षक शंभु कुमार की चालिस बर्षीय पत्नी कुमारी हेमलता की मृत्यु 2 मई की सुबह उनके काजी मोहम्मदपुर थाना के हद में वार्ड क्रमांक-10,लीची बागान के रेलवे कालोनी आवास संख्या-G-143A में हो गयी। संदेहास्पद स्थिति में स्टेशन अधीक्षक की पत्नी की मौत के बाद मृतका के शव को आनन फानन में स्टेशन अधीक्षक द्वारा सिकन्दरपुर स्थित श्मशान घाट पर रशीद कटाकर (जिसका क्रमांक-3513 है) गुपचुप तरीके से शव जलाया जा रहा था। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचकर आरोपी पति सहित कई लोगो को हिरासत में ले लिया।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है।जिसके बाद पुलिस ने शव को जल्द ठिकाने लगाने के आरोप में पति सहित कई लोगो को हिरासत में ले कर मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष के अनुसार यदि यह मामला हत्या का है तब हत्यारा किसी भी हाल में बक्शे नहीं जायेंगे।
465 total views, 2 views today