ग्राहकों से लूट पर बैंकों को देना होगा जवाब

मुंबई। बैंकों द्वारा खाता धारकों से की जा रही लूट की शिकायत को लेकर मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम के नेतृत्व में मुंबई में बैंक यूनियन, वित्तीय संगठन और ग्राहक अधिकारों की लड़ाई में उतरे संगठनों के प्रमुखों ने शुक्रवार को होटल ट्राइडेंट में विरप्पा मोइली से मुलाकात की।

स्थायी समिति के सदस्यों और समिति के अध्यक्ष मोइली के समक्ष बैंकों द्वारा खाता धारकों से मनमाने ढंग से वसूले जा रहे चार्जेस के बारे में बताया और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में 7 बिदुओं को मुख्य रूप से रेखांकित किया गया है। जिसमें खाते में न्यूनतम राशि रखने की बाध्यता को खत्म करने, कम रकम के चैक पर ट्रांजेक्शन फीस न वसूलने, बैंक सेवाओं पर मनमाने चार्जेस न लगाने की मांग मुख्य रूप से उठाई गई है।

निरुपम के नेतृत्व में मोइली से मिले प्रतिनिधि मंडल में मनी लाइफ फाउंडेशन की ट्रस्टी सुचेता दलाल और देबाशीष बासु, निदेशक योगेश सपकाले, मुंबई ग्राहक पंचायत के शिरीष देशपांडे और अभय दातार, ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज असोसिएशन के महासचिव एच वी वैंकटचलम्‌ और ललिता जोशी, ऑल इंडिया बैंक डिपॉजिटर असोशिएशन के हर्ष रूंगटा, वित्तीय विशेषज्ञ आर. एन. भास्कर, पब्लिक कन्सर्न फॉर गवर्नेंस ट्रस्ट के रंगा राव, पॉलिस रिफॉर्म्स वॉच के डॉल्फि डिसूझा और राष्ठ्रीय मतदाता मंच के ए. वी. शेनॉय शामिल थे।

निरुपम ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करके ने बाद मोइली ने कहा कि कल समिति सभी बैंकों से चेयरमैन से मिलने वाली है उस समय वह इन मुद्दों चर्चा करेंगे। इतना ही नहीं 25 मई को आरबीआई गवर्नर भी समिति से मिलेंगे तब उनके साथ भी इस विषय में चर्चा करेंगे और उनसे बैंकों को स्पष्ठ दिशा निर्देश जारी करने को कहा जाएगा।

बैंकों द्वारा ग्राहकों से की जा रही लूट की शिकायत को लेकर मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम के नेतृत्व में मुंबई में बैंक यूनियन, वित्तीय संगठन और ग्राहक अधिकारों को लेकर लड़ाई लडऩे वाले संगठनों के प्रमुख लोगों ने शुक्रवार को होटल ट्राइडेंट में विरप्पा मोइली से मुलाकात की।

स्थायी समिति के सदस्यों और समिति के अध्यक्ष मोइली के समक्ष बैंकों द्वारा ग्राहकों से मनमाने ढंग से वसूले जा रहे चार्जेस के बारे में बताया और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में 7 बिंदुओं को मुख्य रूप से रेखांकित किया गया है। जिसमें खाते में न्यूनतम राशि रखने की बाध्यता को खत्म करने, कम रकम के चैक पर ट्रांजेक्शन फीस न वसूलने, बैंक सेवाओं पर मनमाने चार्जेस न लगाने की मांग मुख्य रूप से उठाई गई है।

निरुपम के नेतृत्व में मोइली से मिले प्रतिनिधि मंडल में मनी लाइफ फाउंडेशन की ट्रस्टी सुचेता दलाल और देबाशीष बासु, निदेशक योगेश सपकाले, मुंबई ग्राहक पंचायत के शिरीष देशपांडे और अभय दातार, ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज असोसिएशन के महासचिव एचवी वैंकटचलम्‌ और ललिता जोशी, ऑल इंडिया बैंक डिपॉजिटर असोशिएशन के हर्ष रूंगटा, वित्तीय विशेषज्ञ आर. एन. भास्कर, पब्लिक कन्सर्न फॉर गवर्नेंस ट्रस्ट के रंगा राव, पॉलिस रिफॉर्म्स वॉच के डॉल्फि डिसूझा और राष्ठ्रीय मतदाता मंच के ए. वी. शेनॉय शामिल थे।

निरुपम ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करके ने बाद मोइली ने कहा कि कल समिति सभी बैंकों से चेयरमैन से मिलने वाली है उस समय वह इन मुद्दों चर्चा करेंगे। इतना ही नहीं 25 मई को आरबीआई गवर्नर भी समिति से मिलेंगे तब उनके साथ भी इस विषय में चर्चा करेंगे और उनसे बैंकों को स्पष्ठ दिशा निर्देश जारी करने को कहा जाएगा।

 308 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *