एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। शासन लाख कोशिश कर ले, हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर लोग समझने का नाम नहीं ले रहे हैं। यह हम नहीं बल्कि यह दृश्य खुद बयां कर रही है। बोकारो जिला के हद में बेरमो की हृदय नगरी फुसरो (Phusro) बाजार बैंक मोड़ के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) शाखा के बाहर 28 अप्रैल को देखकर आश्चर्य हुआ कि सारी दुनिया जहां वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में लगे हैं वहीं लाख प्रयासों के बाद भी खाताधारक खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। सूचना पाकर बेरमो पुलिस बैंक पहुंचकर उपस्थित लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की नसीहत दी। तब जाकर लोगों ने आवश्यक दूरी अपनाया।
460 total views, 2 views today