मुंबई। हर साल की तरह इस वर्ष भी पहाड़ी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हजरत मोहम्मद सुफी रमजान शाह करीमुल्ला कादरी का उर्स मुबारक 14 और 15 मई को वाशीनाका के बाबा बावडी, आरएनए पार्क स्थित दरगाह शरीफ परिसर में मनाया जाएगा। इसके पहले दिन इशा की नमाज के बाद गुस्ल व दूसरे दिन यानी 15 मई को मगरीब के बाद संदल का आयोजन रखा गया है। यह जानकारी उर्स मुबारक के सदर डॉ. शम्मी खान ने दी।
हजरत मोहम्मद सुफी रमजान शाह करीमुल्ला कादरी कमेटी के सचिव व उर्स के अध्यक्ष डॉ. शम्मी खान की सदारत में 15 मई की शाम मगरीब के बाद कव्वाली के साथ-साथ लंगर का भी इंतजाम किया गया है। इस दिन बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ मुंबई के विभिन्न इलाकों के श्रद्धालु पहाड़ी वाले बाबा के दरगाह शरीफ पर संदल पेश करते हैं।
यहां स्थानीय आरसीएफ पुलिस द्वारा भी चादर पेश किया जाता है। पहाड़ी वाले बाबा कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद महबूब साहब हैं। वहीं कमेटी के सक्रिय महासचिव सैय्यद खालीद नईम ने बताया की उर्स मुबारक की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस कमेटी में खालिद नईम के अलावा सह सचिव इसहाक शेख, सचिव डॉ. शम्मी खान और शेख सगीर अहमद की अहम भूमिकाएं होती है।
340 total views, 2 views today