प्रहरी संवाददता/ तेनुघाट। कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव को लेकर गुरुवार को घरवाटांड़ (Gharwatand) पंचायत में सेनेटाइजर का छिडकाव किया गया। इसके अलावा ग्रामीणों के बीच मास्क वितरित किया गया।
घरवाटांड़ मुखिया दिपचंद यादव ने बताया कि चौदहवें वित्त फंड से कोविड 19 (COVID-19) से बचाव के लिए तीन हजार मास्क, एक सेनेटाइजर स्प्रे मशीन एवं अस्सी किलो सेनेटाइजर की खरीदी की गई। गुरुवार को पंचायत के सार्वजनिक स्थल एवं गली कूचे को सेनेटाइज किया गया। लगभग दो हजार मास्क बांटे गए। इसके अलावा आपदा विभाग से प्राप्त दस हजार रुपये से 50 गरीब व्यक्ति जिनके पास कोई भी कार्ड नहीं है। उन्हें दस किलो चावल दिया गया है।
530 total views, 1 views today