फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। ऑल मुस्लिम कमेटी फुसरो सदर जनाब मोहम्मद परवेज आलम एवं पिछरी मुखिया श्रीमती कल्पना देवी ने बरकत का महीना माहे रमजान (Ramzan) शुरू होने पर मुबारकबाद के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि नोबेल कोरोना वायरस (Corona Virus) की महामारी को देखते हुए देश में महामारी से बचाव एवं आपसी अमन चैन के लिए सेहरी नमाज इफतारी इबादत दुआ कुरान तिलावत आदि अपने घर में करें। साथ ही सोशल क्षेत्र के तमाम नमाजियों से डिस्टेंसिंग का पालन का पालन करने की बात कही है। ताकि वैश्विक महामारी से सबको बचाया जा सके।
373 total views, 2 views today