एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। विश्व व्यापी महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से निपटने के क्रम में देशभर में लगे लाॅकडाउन को लेकर जगह जगह विभिन्न स्वयंसेवी समाजसेवकों द्वारा जरूरतमंदो को भरपूर सहयोग का प्रयास किया जा रहा है। ताकि किसी गरीब की मौत भुख से न होने पाएं। ऐसे में बोकारो जिला के हद में कथारा (Kathara) पंचायत की उपमुखिया उषा चौहान तथा उसके पति शैलेन्द्र कुमार की पहल काबिल-ऐ-तारीफ है।
दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गरीब जरूरतमंदों के दु:ख-दर्द को दूर करने का भरसक कोशिशें जारी रखा है। 21 अप्रैल को दोपहर लगभग दो बजे उपमुखिया उषा चौहान के आवास (कथारा दो नंबर) के सामने आये लगभग 30 जरूरतमंदों को उपमुखिया तथा उसके पति द्वारा आवश्यक खाद्य सामग्री दिया गया।
उपमुखिया ने इसका सारा श्रेय समाजसेवक विकास सिंह तथा महिला कलमकार अल्का मिश्रा को दिया है। मौके पर उपस्थित स्थानीय रहिवासियों ने बताया की लगातार एक सप्ताह से अधिक समय से उपमुखिया तथा उसके पति द्वारा जरूरतमंदो को सहायता करने का क्रम चला आ रहा है।
381 total views, 1 views today