ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। गोमिया (Gomia) प्रखंड के हद में सरहचिया पंचायत में समाजसेवक अरुण कुमार सिन्हा एवं डीएन तिवारी की देखरेख में बीते दिनों जन वितरण प्रणाली डीलर जयदेव डे द्वारा दर्जनों ग्रामीणों के बीच राशन का वितरण किया गया।
राशन वितरण से पूर्व उपस्थित सभी लाभार्थियों को सैनिटाइजर के द्वारा हाथ को साफ कराया गया। तत्पश्चात सोशल डिस्टेंस बनाकर राशन का वितरण किया गया। राशन प्राप्त कर ग्रामीण काफी प्रसन्न हुए।ग्रामीणों ने बताया कि अभी लॉक डाउन में पूरा बाजार बंद है। इसमें राशन पाकर हम लोगों को काफी राहत मिलेगी।
331 total views, 1 views today