19 बंदियो को छोड़ने का आदेश

संवाददाता/ तेनुघाट। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते पूरे भारत मे लोक डाउन लगा हुआ है। जिस कारण न्यायालय भी बंद है। मगर माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) के निर्देश पर न्यायालय में सिर्फ अर्जेंट वर्क ही किया जा रहा है। जिसमें ऐसे बंदी जो जेल में बंद है और उन्हें जमानत दिया जा सकता है उन्हें जमानत दिया जा रहा है। इसी आलोक में बोकारो प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर के निर्देशानुसार तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के 19 बंदियो के आवेदन को सुनवाई के लिए दिया गया।

जिसमें तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विशाल गौरव के अदालत के बारह बंदियों, एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र अदालत के तीन बंदी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू के अदालत के तीन बंदीयो एवं एक अन्य बंदी को जमानत मिली। बताते चलें की लोक डाउन के चलते न्यायालय बंद है मगर अर्जेंट वर्क सिर्फ किया जा रहा है। जिस कारण सभी बंदियो के द्वारा ऑनलाइन आवेदन देकर पर्सनल बांड पर छोड़ने का निवेदन किया गया। उनके द्वारा दिए गए ऑनलाइन आवेदन को स्वीकार कर उन्हें पर्सनल बांड पर छोड़ने का निर्देश दिया गया।

 255 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *