एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी को लेकर पूरे राज्य में लॉक डाउन के कारण गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूरों, अभावग्रस्तों के लिए बीते छह दिनों से सेवा भारती (Seva Bharti), बोकारो महानगर द्वारा शहर के सेक्टर-9, बसंती मोड़ में दिन में 12.30 से 2.00 बजे तक नि:शुल्क भोजनालय संचालित किया जा रहा है। इस निःशुल्क भोजनालय में प्रतिदिन की तरह 14 अप्रैल को आसपास के 6 सेवा बस्तियों की 156 महिला, 61पुरुष एवं 140 बच्चे कुल 357 लोगों ने अपने-अपने घर से लाये बरतन में दोपहर का भोजन ग्रहण किया।
मौके पर प्रतिदिन की भांति आगंतुकों के हाथों को सेनेटाइज किया गया। साथ ही कोरोना वायरस से संबंधित सावधानी व बचाव की जानकारी दी गई। उन्हें अपने व्यक्तिगत एवं घरों व आस-पास में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दो लोगों के बीच कम से कम 1 मीटर से अधिक दूरी रखने के लिए बताया गया।
भोजन वितरण के समय सेवा भारती बोकारो महानगर के सचिव रामवचन सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुमार अमित, सुदर्शन कुमार, जय प्रकाश सिंह, शशि कुमार सिंह, श्याम नन्दन, कैलाश कुमार, बबलू कुमार, शुभावती देवी, सुनीता देवी, गीता देवी, देवन्ती देवी, उषा कुमारी, सरोज कुमारी सहित अन्य स्थानीय युवा कार्यकर्ताओं का भरपूर योगदान रहा।
417 total views, 2 views today