एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बेरमो (Bermo) प्रखंड के जारंगडीह (Jarangdih) उत्तरी पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी, पंसस गौतम राम तथा वार्ड सदस्य ललीत रजक ने रहिवासी लाभुकों का हस्ताक्षरित शिकायत पत्र बेरमो प्रमुख गिरजा देवी को सौंपते हुए मांग किया है कि जारंगडीह के दोनों डीलरो के विरुद्ध जांच और कार्रवाई किया जाए। आवेदन में डीलर मुख्तार सिंह व बलवंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाया गया है। आरोप में कहा गया है कि लाभूको के कार्ड पर दो दो माह का राशन उठाना अंकित है, मगर लगभग सभी लाभूको को मात्र एक माह का ही राशन दिया गया। इससे भी बढ़ा आरोप यह है कि दोनो ही जन वितरण संचालक द्वारा लाभूको को अनाज भी कम दिया जाता है।
बहरहाल मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। मगर इतना तो तय है कि यदि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आरोप लगाया गया है तो कुछ ना कुछ सच के करीब मामला लगता है।डीलर बलवंत सिंह पर पुर्व में भी एक बार जांच हुई थी।जिसमें उन्हे आरोपी पाया गया था,मगर सेटिंग गेटिंग मे महारत हासिल फिर किसी ना किसी तरह अपना जन वितरण केन्द्र हासिल कर लिया। कोरोनावायरस जैसी महामारी और उससे बचाव के लिए लागू लाॅकडाउन के आज लगभग 21 दिन होने को है। क्षेत्र के गरीबों की बातें तो दुर सम्पन्न लोगों की कमर टुट गई है।
सरकार गरीबों को राहत पहुंचाने को लेकर एक माह में ही दो माह का राशन देने की घोषणा कर दी। ना मालूम कितने ही हाथ हर दिन निर्धन व गरीबों की मदद के लिए उठ रहे हैं। कोई अनाज,कोई गुड़ और चुड़ा तो कोई खिचड़ी आदि खिला कर गरीबो को भूख से उबारने की जुगत में लगे हैं। मगर पीडीएस डीलर मानो ऐसी ही मौको की ताक में लगे रहते हैं कि कब मौका मिले और वह गिद्ध की तरह गरीबो के भी हिस्से का अनाज पर झपट्टा मार सके। जांच में चाहे जो भी हो मगर ऐसे मानवता के दुश्मन जन वितरको को कठोर दंड मिलना जरूरी जान पड़ता है जो आपदा में भी अपनी इंसानियत ताख पर रख गरीबों व भूखों का खुन चुसने पर आमादा है। आवेदन प्राप्ति के पश्चात् प्रमुख ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध जल्द से जल्द और सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
300 total views, 2 views today