एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। झारखंड राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक तथा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल पाल्टा (IPS Anil Palta) को देशभर में बेस्ट टैलेंटेड आइपीएस के तौर पर चुना गया है। आईपीएस अधिकारी अनिल पाल्टा के बचपन की पढ़ाई बोकारो (Bokaro) के संतजेवीयर स्कूल से हुई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख अरविंद कुमार को सबसे प्रभावशाली पुलिस पदाधिकारी का स्थान दिया गया है। पाल्टा की पहली पोस्टिंग बतौर अवर पुलिस अधीक्षक बेरमो में हुई थी। कालांतर में पाल्टा बोकारो के पुलिस अधीक्षक, एसएसपी रांची, कोयला क्षेत्र बोकारो डीआईजी कार्य कर चुके हैं।
देश, समाज की सुरक्षा और शांति में पुलिस वालों का योगदान सबसे अहम् माना जाता है। देश भर में लॉक डाउन की स्थिति के बावजूद उनकी भूमिका शानदार रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में एशिया पोस्ट सर्वे एजेंसी ने अपने सर्वे में देश के पच्चीस ऐसे आइपीएस अधिकारियों की एक सूची जारी की है। जो अपने कार्यों और प्रयासों से लोगों के जीवन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने, समाज में सौहार्द्र स्थापित करने और सकारात्मक संभावनाओं को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट द्वारा कराये गए सर्वे “अमन चैन के लिए प्रतिबद्ध उत्कृष्ट आइपीएस सर्वे 2020” में देश भर से पुलिस पदाधिकारियों को इसमें जगह दी गयी है।
2,663 total views, 1 views today