एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में कथारा में कई स्वयंसेवी संस्थाओं सहित सरकारी व् गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा लाॅकडाउन के दौरान गरीब गुरबों के हितों की रक्षा करते हुए उनके भोजन का लगातार प्रबंध करने में लगी है। इस कड़ी में सहारा इंडिया (Sahara India) परिवार कथारा शाखा से जुड़े कर्तव्ययोगी कैसे पीछे रहते। कथारा शाखा के जुझारू कार्यकर्ता प्रदीप कुमार की देख-रेख में 8 अप्रैल को क्षेत्र के गरीब गुरबों को भरपेट भोजन कराया गया।
कथारा स्थित हेना शाॅपिंग कांप्लेक्स (Hena shopping complex, Kathara) के बगल में मारंग बुरुंग मार्केट के समक्ष सहारा इंडिया कथारा शाखा की ओर से गरीबो को भरपेट खिचड़ी खिलाया गया। मौके पर उपस्थित बोडिया दक्षिणी पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद, सहारा कार्यकर्ता प्रदीप कुमार, शंकर रजक, सिकंदर राम, अनामिका देवी, सुधीर चौहान, राजीव चौधरी, सुरेश यादव, दिलीप कुमार, सोनू कुमार आदि ने इस पुनीत कार्य में साहसिक योगदान दिया।
यहां प्रदीप कुमार ने कहा की सहारा इंडिया परिवार का उद्देश्य देशहित को सर्वोपरि मानते हुए संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करना है। इसी कड़ी में कोरोनावायरस जैसी गंभीर महामारी से निपटने के लिए लगाये गये लाॅकडाउन में गरीबों को भोजन कराना है। जो आगे भी जारी रहेगा।
823 total views, 2 views today