एस.पी.सक्सेना/ पटना (बिहार)। प्रेम अंधा होता है। यह मिथक नहीं है। कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के बीच एक किशोरी प्रेमिका बीते दिनों अपने प्रेमी के घर खुद पहुंच गई। प्रेमी के पिता से शादी की बात कही। यह सुनकर प्रेमी के घर वाले भौंचक रह गए। बाद में थाना ने मामला शांत कराया तथा प्रेमिका को उसके घर भेजने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार पटना(Patna) जिला के हद में धनरूआ थाना के कोसुत गांव निवासी सुबोध पासवान 4 अप्रैल को अपने घर के बाहर बैठा था, इस दौरान एक 17 वर्षीय युवती वहां अचानक पहुंच गई। सुबोध और उसके परिवारजन उस समय हैरान रह गए जब उक्त युवती ने सुबोध के पुत्र सिताबी कुमार से शादी करने की बात पर अड़ गई। लोगों के समझाने के बावजूद युवती बगैर शादी किए वापस जाने को तैयार नहीं थी। समझाने की कोशिशों के बाद भी प्रेमिका पर समझाने का कोई असर नहीं हुआ।
सूचना पर युवती के गांव से दर्जनों की संख्या में लोग लाठी-डंडे से लैस होकर सुबोध के घर आ धमके। सुबोध के दरवाजे पर खड़ी और शादी के लिये अड़ी उस युवती को समझाते हुए वापस चलने को कहा। इसके बावजूद वह वापस जाने को तैयार नहीं थी। युवती के अनुसार बगैर शादी किए वह वापस जाने वाली नही। घटना की सूचना पाकर धनरूआ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को सलटाने में जुट गई। पुलिस वालों ने लड़का और लड़की दोनों के परिवार वालों को थाने पर बुलाया तथा शादी पर अड़ी युवती को समझाया की अभी वह अपने घर जाए। शादी की उम्र होने पर शादी करा दिया जाएगा। पुलिस के दबाव का असर दिखा और उसके परिवारवाले युवती को लेकर अपने घर चले गए। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
710 total views, 1 views today