ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। पेटरवार(Peterwar) प्रखंड अंतर्गत घरवाटांड़ पंचायत में चैती दुर्गा पूजा प्रति वर्ष मनाया जाता है। यहां पर इससे पहले दुर्गा पूजा में लोगों की चहल-पहल देखी जाती थी। मेला लगी रहती थी। जहां आस-पास के रहिवासी अपने परिवार, बच्चों के साथ आते थे और मां दुर्गा की दर्शन कर पूजा करते और बच्चों के साथ मेला का आनंद उठाते थे। मगर कोरोना वायरस के भयावहता के चलते लगे लॉक डाउन के कारण केवल अगल-बगल के लोग यहां पहुंचे। बाकी दूर-दराज से आने वाले लोगों के यहां नहीं आने के कारण यहां इस बार पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है।
449 total views, 1 views today