समाजसेवकों ने किया डोमाहाता गांव में खाद्यानों का वितरण

संवाददाता/ गोपालगंज (बिहार)। केरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से जूझ रही देश की जनता अब लॉकडाउन का सामना करने को मजबूर हैं। इस दौरान गुरुवार की दोपहर डोमाहाता गांव (Domahata village) में स्थानीय समाजसेवकों द्वारा करीब 18 परिवारों को एक सप्ताह का खाद्य सामग्री मुफ्त में दिया गया। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि गांव से सटे ईंट चिमनी के चार मजदूर परिवारों को भी समाजसेवकों ने नजरअंदाज नहीं किया।

मिली जानकारी के अनुसार आयशा इंटरनेशनल स्कूल के हुसैन अब्बास, शिक्षक राकेश कुमार और हथुआ (Hathwa) स्थित पटना बेकरी के मालिक इमरान अहमद द्वारा संयुक्त रूप से खाद्यान्नों का वितरण कराया गया। इस दौरान उत्तरप्रदेश से ईंट के चिमनी पर काम करने आये मजदूरों का भी इन समाजसेवकों ने ध्यान रखा। गांव से सटे ईंट चिमनी के चार मजदूर परिवारों को भी भरपूर अनाज दिया गया। समाजसेवकों द्वारा चावल, दाल, तेल, आटा, नामक, आलू, प्याज, हल्दी, बिस्कुट, साबुन, पापा बिस्कुट आदि का वितरण कराया गया। वितरण कार्यों में गांव के हाजी एजाज़ अहमद, वकार अहमद, जफील सिद्दीकी, फैजान बाबू, मंजूर भाभी और कामरान ने भरपूर सहयोग किया।

 411 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *