प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट। आज भी इंसानियत कुछ लोगों में जिंदा है इसका जीता जागता मिशाल है। बेरमो (Bermo) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत सुरेंद्र कुमार उनमें से एक हैं। जब वे कार्यालय से अपने आवास जाते समय कुछ रुपये सड़क पर गिरा पड़ा पाया है। तब वे रुपये जिस भी किसी व्यक्ति का है उसे वापस करने के लिए बेचैन है। उन्होंने उस व्यक्ति का दर्द और पीड़ा महसूस करते हुए कल्पना कर रहा है कि इस दुख के घड़ी में किस जरूत मंद का पैसा गिर गया है। जो पूरा भारत लॉक डाउन की स्थिति से गुजर रहा है।
उन्होंने कहा कि सामर्थवान का यदि है तो उसे बहुत ज्यादा फर्क नही पड़ेगा पर यदि किसी गरीब का होगा तो उसे फर्क पड़ सकता है। भुखमरी या बीमारी जैसे कई समस्या झेलनी पड़ सकता है। उन्होंने पत्रकारों से अपनी ब्यथा साझा करते हुए बताया कि जिस किसी का पैसा है सही जानकारी दे कर अपना पैसा ले जा सकता है। परंतु ऐसे कोई झूठा व्यक्ति पैसा लेने का प्रयास करेगा और पूछताछ में गलत साबित होने पर दंड भागी भी बन सकता है। जिस किसी भी ब्यक्ति का पैसा खोया है डीएसपी ऑफिस तेनुघाट में सुरेंद्र कुमार से संपर्क कर ले सकते हैं।
363 total views, 1 views today